Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 – एकल व द्वि पुत्री आर्थिक योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसका माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने एकल पुत्री योजना 2024 आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 है Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को बढावा देने के लिए कारगर है l
आज की पोस्ट के माध्यम से Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी देंगे जिसमें राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2024 क्या है, इस योजना के लाभ, एकल द्वि पुत्री योजना पात्रता और आवेदन कैसे करे दस्तावेज क्या लगेंगे इत्यादि जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े ताकि आपको दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना पड़े l
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024
एकल द्वि पुत्री योजना क्या है – एकल द्वि पुत्री योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार ने किया है जिसमें 10 वीं और 12 वीं की प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरूस्कार दिया जाएगा एकल व द्वि पुत्री आर्थिक योजना 2024 मे जिन बालिकाओं ने जिला स्तर व राज्य स्तर पर निश्चित कट ऑफ या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 10 वीं कक्षा मे राज्य स्तर पर 31,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और 12 वीं कक्षा में 51,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिससे बालिका शिक्षा को बढावा मिले और अन्य बालिकाएं भी प्रोत्साहित होकर के पढ़ाई करे l
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के तहत एकल व द्वि पुत्री आर्थिक योजना मे जिन बालिकाओं ने पिछले वर्ष के बोर्ड एग्जाम मे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं वह बालिकाएं Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Apply 15 मार्च तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है l
इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के तहत 15,000 मिलेंगे
एकल द्वि पुत्री योजना का लाभ
- Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 का लाभ राज्य की 10 वीं और 12 वीं बालिकाओं को दिया जा रहा है l
- एकल कन्या योजना Rajasthan राज्य स्तर पर 10 वीं की बालिकाओं को अच्छे अंक प्राप्त होने पर 31,000 रुपये की राशि दी जाती है और 12 वीं की बालिकाओं को अच्छे अंक प्राप्त होने पर 51,000 रुपये की राशि दी जाती है l
- एकल कन्या योजना Rajasthan जिला स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 11,000 रुपये की राशि दी जाती है l
एकल द्वि पुत्री योजना पात्रता
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के सरकार द्वारा कुछ निर्धारित पात्रता रखी जाती है जिसको पूरा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं l
- एकल कन्या योजना Rajasthan की निवासी बालिका ही पात्र होगी l
- इकलौती बेटी योजना मे एक पुत्री है या फिर दो पुत्रियाँ है वो भी पात्र हैं l
- एकल कन्या योजना राजस्थान की वे बालिकाएं जो 10 वीं व 12 वीं कक्षा मे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है l
एकल द्वि पुत्री योजना दस्तावेज l
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो नीचे दिए गए हैं l
- आवेदन पत्र
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के परिवार आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी के परिवार राशन कार्ड
- लाभार्थी की बोर्ड मार्कशीट
- संस्था प्रमुख या प्रिन्सिपल द्वारा अनुशंसा पत्र
- लाभार्थी का के माता पिता का सन्तान सम्बन्धित 50 रुपये स्टाम्प पेपर नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र
- लाभार्थी का बैंक खाता विवरण
- लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर इत्यादि
Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana Apply
राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना मे आवेदन आपको निम्न प्रकार से करना होगा l
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के वहां से आवेदन फॉर्म प्रिंट करवाना होगा l
- आवेदन फॉर्म प्रिंट करवाने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़कर के उसकी पूर्ति करे l
- आवेदन फॉर्म की पूर्ति करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर के स्कूल संस्था प्रधान से सत्यापित करवाना होगा l
- आवेदन फॉर्म को संस्था प्रधान से सत्यापित करवाने के बाद आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के एड्रेस पर अंतिम तिथि से पूर्व डाक के द्वारा भेजना होगा l
एकल द्वि पुत्री योजना निष्कर्ष
यह आर्टिकल Rajasthan Ekal Dwiputri Yojana 2024 से सम्बन्धित है जिसको विस्तार से बताया है अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट करे जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे |