Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana को हरियाणा के मुख्यमंत्री जी द्वारा फिल्हाल ही मे शुभारम्भ किया है जिसके तहत 22.89 लाख परिवारो को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना से जोड़ा जाएगा जिसमें इन परिवारो के 84 लाख लोगों को निःशुल्क 1,000 किलोमीटर की यात्रा का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online कर स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे l
इस पोस्ट मे Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online से रिलेटेड जानकारी जानेंगे जैसे -हरियाणा में अंत्योदय योजना क्या है, इस योजना के लाभ, पात्रता, इस योजना के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इत्यदि से रिलेटेड विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है ताकि आपको कही और न जाना पड़े इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े |
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना 2024
योजना | हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना 2024 |
वर्ष | 2024 |
शुभारम्भ | हरियाणा सरकार ने |
लाभ | अंत्योदय परिवार को |
आवेदन | ऑनलाइन |
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana 2024
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है – हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री जी ने अंत्योदय परिवारो के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना की शुरुआत की गयी है जिसे हैप्पी योजना के नाम से भी जाना जाएगा l इस योजना में अंत्योदय परिवारो को हरियाणा रोडवेज में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 1,000 किलोमिटर की यात्रा फ्री करायी जायेगी, यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड भी जारी कर प्रदान किए जाएंगे l
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ हरियाणा के अंत्योदय परिवारो को प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की है जिसमें हरियाणा के अन्त्योदय परिवार निःशुल्क यात्रा कर पाए, इस योजना के तहत 1,000 किलोमीटर प्रतिवर्ष की यात्रा का निःशुल्क लाभ दिया जाएगा l
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana मे स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये देने होंगे, Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online कर के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे जिसके बाकी स्मार्ट कार्ड की लागत की 109 रुपये और प्रतिवर्ष कार्ड रख रखाव का 79 रुपये का खर्चा हरियाणा सरकार के द्वारा दिये जायेंगे l
इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2024 आवेदन करे |
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लाभ
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana 2024 के निम्न प्रकार से हरियाणा के नागरिको को लाभ मिलेगा l
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना मे 1,000 किलोमीटर की निशुल्क यात्रा कर सकेंगे k
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का केवल हरियाणा परिवहन बसो मे ही लाभ मिलेगा l
- इस योजना के माध्यम से यदि कोई नागरिक बस यात्रा करेगा तो उसने जितनी यात्रा की है वो 1,000 किलोमीटर से कटेगी l
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना पात्रता
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online करने के लिए सरकार के द्वारा नीति निर्देश जारी किए जाते हैं जिनको पूरा करने के बाद ही अंत्योदय परिवार योजना या Happy Yojana Apply Online कर सकते हैं l
- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना का लाभ केवल हरियाणा के नागरिक ही ले सकेंगे l
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना मे केवल अंत्योदय परिवार को शामिल किया जाएगा l
- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक ना हो l
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना दस्तावेज
अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो निम्न प्रकार से नीचे दिए गए हैं l
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता परिवार पहचान पत्र
- आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- आवेदनकर्ता का लिंक मोबाइल नंबर
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online 2024
Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana के तहत स्मार्ट कार्ड का आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं l
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा ट्रांसपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा फिर Apply Happy Card पर क्लिक करना होगा l
- Apply Happy Card पर क्लिक करने के बाद फेमिली आईडी और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी टू वेरिफाई करना होगा फिर उसके बाद आपके सामने आवेदन के लिए फॉर्म खुलकर आएगा उसमे मांगी गई जानकारी भरकर के सबमिट कर देना है l
इस प्रकार से Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online करके स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हो l
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना निष्कर्ष
आज की पोस्ट मे Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana Apply Online से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से प्रदान की है यदि आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर कर सकते हैं हम जल्द ही जवाब देंगे l